देहरादून, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह कल उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं जहां वह 95 संयुक्त सहकारी खेती 95 जन सुविधा केंद्र 95 जन औषधि केंद्र एवं राज्य की समस्त बहुदेशीय सहकारिता समिति एम पैक्स में पूर्ण रुप से कंप्यूटरीकरण योजना का शुभारंभ करेंगे ।। दरअसल ये योजना 8 अगस्त 2022 से ही विवादों में रही है जिसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर खुद गृहमंत्री कार्यालय तक पत्र भेजे गए जिसमें खुद सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तल्ख टिप्पणी की है योजना के तहत लगने वाले कंप्यूटर के मामले में विवाद होने के चलते मामला जांच के दायरे में आ गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र भेजा गया जिस पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी टिप्पणी की हुई है आपको बता दें कि योजना के तहत 667 कंप्यूटर 5.60 लाख की दर से किए गए हैं जिस पर विवाद हो रहा है अमित शाह ने अपने पत्र में सीधे तौर पर लिखा है कि उत्तराखंड राज्य की शेष बची हुई 562पैक्स जिनका अगले 6 महीने में कार्य पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है वह भारत सरकार की पैक्स कंप्यूटरीकरण की योजना का सीधा लाभ उठा सकती हैं जिसमे कि सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हार्डवेयर खरीद लिगेसी सुविधा भी उपलब्ध है उत्तराखंड राज्य सरकार को प्रति पैक्स 5.60 लाख हार्डवेयर व्यय की तुलना में मात्र 1.20 लाख के व्यय में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी ।। अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार राज्य में हो रही खरीदारी को लेकर किस कदर पैनी निगाह बनाए हुए हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार की तमाम योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है जिस योजना का लोकार्पण करने गृहमंत्री आ रहे हैं वह भी विवादों में घिरी हुई है।।
