मुस्तैद नगर आयुक्त… राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए देहरादून में विशेष सफाई व्यवस्था

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार, आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत नगर निगम, देहरादून ने शहर की सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर निगम ने सफाई कार्य में सक्रियता बढ़ाते हुए 150 अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की है। इसके अलावा, सफाई कार्य को दोगुना तेज करने के लिए डबल शिफ्ट सिस्टम लागू किया गया है। नगर निगम की योजना है कि सभी प्रमुख स्थानों, सड़कों और मार्गों को पूरी तरह से स्वच्छ और चमकदार रखा जाए, ताकि शहर का चेहरा सुसज्जित दिखे और खेलों का आयोजन बेहतरीन तरीके से हो सके।

यह भी पढ़ें -  सूचना महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर , बोले—छवि खराब करने की रची जा रही साजिश...

नगर आयुक्त नमामी बंसल और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि सफाई कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए। सफाई कार्य की महत्वता को देखते हुए नगर निगम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता सेनानी सम्मान से नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को प्रति माह 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, ताकि वे प्रोत्साहित होकर और बेहतर काम करें।

यह भी पढ़ें -  सूचना महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर , बोले—छवि खराब करने की रची जा रही साजिश...

यह कदम देहरादून शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। नगर निगम की इस पहल से यह भी सुनिश्चित होगा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान शहर में सफाई का स्तर उच्चतम हो, जिससे खेलों के आयोजन में कोई भी रुकावट नहीं आए।