तो क्या अब ऐसे बनेंगे राज्य में मंत्री, कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच दावतो का दौर शुरू…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जहां भाजपा हाईकमान मंथन कर रहा है इस बात की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में जमकर तैर रही हैं इन सबके बीच भाजपा के विधायकों ने मंत्री पद हासिल करने के लिए तोड़ जोड़ भी शुरू कर दिया है विधायकों को मंत्री बनाने की पैरोकारी रहे कुछ चहेतो ने तो अभी से ही इसको लेकर लॉबिंग करना भी शुरू कर दिया है।। सूत्रों की माने तो आलम यह है कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से चर्चाओं में बने रहने के लिए चंद खबर नवीसो के साथ दावतो का दौर भी चलाया जा रहा है जिससे विधायकों की पैरवी बेहतर तरीके से की जा सके।। आपको बता दें कि राज्य कैबिनेट में 3 पद रिक्त हैं जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं भी शुरू हो गई है कि भाजपा के किन विधायकों की मंत्री पद पर ताज पोशी की जा सकता है।। जहां देहरादून के विधायक मंत्री पद के लिए देहरादून से लेकर दिल्ली दरबार तक परिक्रमा कर रहे हैं तो वही कुछ की अंदर खाने लाइजनिंग भी शुरू हो गई है।।