आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की मुस्तैदी से रायपुर क्षेत्र में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें

देहरादून , अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम ने तड़के सुबह रायपुर क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संयुक्त टीम ने सिल्ला मोटर मार्ग सरखेत के पास चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ राज्य से उत्तराखंड में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रही एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या CH01BM 2080 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से कुल 09 पेटियों में भरी 108 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। बरामद शराब में रॉयल स्टैग व्हिस्की एवं इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की शामिल हैं। जांच के दौरान सभी बोतलों पर स्पष्ट रूप से “For Sale in Chandigarh Only” अंकित पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि शराब को राज्य से बाहर अवैध रूप से लाया जा रहा था।
मौके से वाहन चालक एवं अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप, निवासी रणजीत नगर, खरड़, मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त चंडीगढ़ से शराब लाकर उत्तराखंड में अवैध रूप से बिक्री करने की फिराक में था। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी से न केवल राज्य सरकार को भारी राजस्व हानि होती है, बल्कि इस प्रकार की शराब के सेवन से आमजन के स्वास्थ्य और जान-माल को भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल अभियान में आबकारी निरीक्षक के साथ उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह, गोविंद सिंह (हेड कांस्टेबल) तथा आबकारी कांस्टेबल अंकित कुमार एवं आशीष चौहान मौजूद रहे। आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर समाज को इस अवैध कारोबार से मुक्त कराया जा सके।