स्मार्ट सिटी की पहली इलेक्ट्रिक बस आईएसबीटी-राजपुर रूट पर चलाने की गई है। अगले सप्ताह से इस बस का संचालन होगा। बस में ट्रायल के दौरान केवल महिलाएं ही बैठ सकेंगी। स्मार्ट सिटी अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है।स्मार्ट सिटी ने शहर में हाईटेक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के लिए 30 बसें एक कंपनी के जरिए खरीदी हैं। इनका जीसीसी (ग्रास कोस्ट कांट्रेक्ट) मोड पर संचालन होगा। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी तीस बसों के बजाय कंपनी से पहले ट्रायल के लिए एक बस मंगवाई गई है।उसका करीब 10 से 15 दिन तक दून की सड़कों की परिस्थितियों के हिसाब से ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल में सफल होने पर अन्य बसें मंगवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल के चलने वाली बस हैदराबाद से सड़क मार्ग से दून आ रही है। यह बस एक बार चार्ज करने पर 150 किमी दूरी तय कर सकती है। ऐसे में रास्ते में करीब 15 जगहों पर बस को चार्जिंग के लिए ही रोकना होगा।
ऐसी होगी इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बस की लम्बाई नौ मीटर और चौड़ाई 2.5 मीटर है। एक बार चार्ज करने के बाद यह 150 किमी तक चल सकेगी। बस में 26 सीटें होंगी। इसमें दिव्यांग भी आसानी बैठ सकेंगे। इसके लिए व्हील चेयर और हाइड्रोलिक रैंप की व्यवस्था होगी। बस में चालक इनफोरमेशन सिस्टम, पीए सिस्टम, इमरजेंसी बटन, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी होगा।