देहरादून कुल्हान सहस्त्रधारा रोड स्थित शराब की दुकान पर पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास करते हुए एक सिरफिरे ने सेल्समैन को जान से मारने की कोशिश की। पेट्रोल डाल शराब की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई ।। दरअसल समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। देहरादून के कुल्हान सहस्त्रधारा रोड पर शराब के ठेकेदार दिनेश मल्होत्रा की विदेशी शराब की दुकान में 2 अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाने व दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया ।। शराब की दुकान के मालिक,ठेकेदार दिनेश मल्होत्रा ने इस घटना के संबंध में थाना राजपुर में तहरीर दी है।। हालांकि वायरल वीडियो 1 दिन पहले का बताया जा रहा है।।