राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर देहरादून में साइलेंट जोन घोषित….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 19 जून 2025:
देहरादून में वीवीआईपी भ्रमण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। देहरादून पुलिस द्वारा 19 जून से 21 जून 2025 तक राष्ट्रपति के निवास स्थल के आसपास के क्षेत्र को साइलेंट जोन घोषित करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें -  महिला सुरक्षा रिपोर्ट पर महिला आयोग का कड़ा रुख, निजी सर्वे से देहरादून की छवि धूमिल करना निंदनीय : कुसुम कण्डवाल

पुलिस के इस प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) देहरादून द्वारा संबंधित क्षेत्र को औपचारिक रूप से साइलेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आदेश के तहत वीवीआईपी के निवास स्थान के आसपास के इलाकों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, पटाखों, तेज हॉर्न, डीजे आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल से कुमाऊं तक अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा, आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप....

प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय वीवीआईपी सुरक्षा और लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि वे इस अवधि में प्रशासन का सहयोग करें और शांति बनाए रखें।