मालदेवता आपदाग्रस्त इलाके का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया दौरा

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट मंत्री पहुंचे मालदेवता इलाके में आई आपदा में नुकसान का ज़ायज़ा लेने
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज होने वाली बैठक भी स्थगित की
मौके पर जेसीबी मशीनों से हटवाया जा रहा है मलबा
पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

मालदेवता आपदा स्थल पर पहुंचे अफसरो पर बरसी महिलाएं,लोगो मे आक्रोश राजधानी होने के बावजूद सुबह 11 बजे पहुंच रहे अफसर, मंत्री गणेश जोशी को भी नाराजगी उठानी पड़ी।हलांकि जनता के बीच सबसे पहले पहुंचते है मंत्री गणेश जोशी। मंत्री गणेश जोशी ने बीच बचाव कर महिलाओं को समझाया मंत्री ने पूछा बताये किसे फोन किया था।