सचिव स्वास्थ्य की मेहनत लाई रंग… 824 पदो पर नर्सेज के नियुक्ति आदेश जारी, पहाड़ों पर मिली ज्यादातर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को पोस्टिंग…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, नर्सेज संवर्ग को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिहाज से 824 पदों पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों का चयन प्रक्रिया पूरी कर अब उनको तैनाती दे दी गई है, आज विधिवत रूप से चयन बोर्ड की ओर से जारी आदेश के तहत राज्य के तमाम जनपदों में रिक्त पदों के सापेक्ष महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति दी गई है आपको बता दें कि लंबे समय से नर्सेज के पद प्रदेश भर में रिक्त चल रहे थे जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जिसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था अब सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार की पहल के बाद चयन बोर्ड ने भी कार्य में तेजी दिखाते हुए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं जिसके बाद अब तमाम एएमएम को अस्पतालों में सेवाएं देने का मौका मिलेगा आपको बता दें कि पहले भी भर्ती प्रक्रिया का मामला कोर्ट में जाने के चलते लंबित था अब गहन परीक्षण के बाद हुई इन नियुक्तियों के बाद महिला स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पतालों में सेवा देने का मौका मिल गया है।।