हल्द्वानी कंट्रोल रूम से SDRF को सूचना दी गयी कि रामनगर पम्पापुरी में कोसी नदी में कुछ युवक फस गए है, जिन्हें सुरक्षित निकालने हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम एसआई राजेश जोशी के टीम के साथ रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुए।। कोसी नदी के उफान के बीच बने टापू में तीन युवक फंसे थे, रेस्क्यू टीम द्वारा उफान से भरी नदी में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए राफ्ट की सहायता से उक्त युवको तक पहुँचे एवं उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।