देहरादून, कल SDRF टीम पोस्ट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल को एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर SDRF की टीम रेसक्यू हेतु रवाना हुई।घटना स्थल में जानकारी प्राप्त हुई कि सम्बन्धित व्यक्ति ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग से गांव रामपुर पैदल जा रहा था रास्ते मे पेर फिसलने से पगडंडी से नीचे गिर गया, टीम द्वारा सर्चिंग उपरान्त त्रिपन सिंह s/o सते सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी तल्लाकोट का शव बरामद किया जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।