कुंभ शाही स्नान को लेकर पुलिस ने तैयार किया रोड मैप, टेक्सी यूनियन और व्यापारियों के साथ हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। महाकुंभ में सोमवती अमावस्या और बैसाखी स्नान पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात इंतजामों का खाका तैयार कर लिया है। खासकर श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग में से शटल सेवा के माध्यम से गंगा घाटों तक पहुंचाने की व्यवस्था पुलिस ने की है।
मुनिकीरेती स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में गुरुवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थानीय वाहन यूनियन और व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें कुंभ में 12 (सोमवती अमावस्या) और 14 अप्रैल (बैसाखी) के स्नान पर्व में पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था से अवगत कराया गया। सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि कुंभ पुलिस ने दोनों ही दिन स्नान को देखते हुए ऋषिकेश क्षेत्र में रोडवेज और टीजीएमओ व जीएमओ की बसों के लिए संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) में पार्किंग की व्यवस्था की है।
जबकि, अन्य बसों के लिए चंद्रभागा नदी में इंतजाम किए गए हैं। बताया कि उक्त पार्किंग की क्षमता लगभग ढाई हजार वाहनों की है। सीओ ने बताया कि इन दोनों ही पार्किंग में बसों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शटल सेवा (ऑटो-टेंपो) के माध्यम से त्रिवेणीघाट और मुनिकीरेती क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी टैक्सी स्टैंड जौंक और गरुड़ चट्टी पुल के अलावा कुंभ पुलिस के थाने के नजदीक पार्किंग बनाई गई है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु शटल सेवा के माध्यम से ही नीलकंठ तक जा पाएंगे। बताया कि देहरादून, टिहरी और पौड़ी के संभागीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को शुक्रवार तक वाहनों के किराए से संबंधित सूची पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।