ऋषिकेश। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार सख़्त रुख अपनाने वाली आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘लेडी सिंघम’ के नाम से पहचानी जाने वाली प्रेरणा बिष्ट और उनकी टीम ने हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ मार्का की 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध वाहनों को रोका, जिनमें भारी मात्रा में अवैध शराब बिना किसी बिल और परमिट के परिवहन की जा रही थी।
आबकारी विभाग को आशंका है कि यह शराब पर्वतीय जिलों में महंगे दामों पर सप्लाई किए जाने वाली थी। जांच में सामने आया कि शराब की यह खेप चंडीगढ़ से लाई जा रही थी और तस्कर इसे पर्वतीय क्षेत्रों में ब्लैक मार्केटिंग के लिए पहुंचाने की तैयारी में थे। मौके पर मौजूद आबकारी दल ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो 25 पेटियां अंग्रेजी शराब की मिलीं, जिन्हें तत्काल कब्जे में ले लिया गया।
कार्रवाई के दौरान विभाग की कमिश्नर अनुराधा पाल स्वयं मौजूद रहीं और पूरी ऑपरेशन की निगरानी की। उन्होंने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्रवाई की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कमिश्नर पाल ने बताया कि तस्करी में शामिल आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों में शराब को महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे, जिससे न केवल राजस्व की हानि होती बल्कि अवैध कारोबार को भी बढ़ावा मिलता।
मौके से पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों—राहुल पुत्र कुंदन लाल निवासी ब्राह्मणवाला, देहरादून और सुरेंद्र सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ऋषिकेश—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों से पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की यह कार्रवाई विभाग के उन विशेष अभियानों का हिस्सा है, जो प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर रही है और तस्करों के हर नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
आबकारी विभाग का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे और अवैध शराब की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री या परिवहन की जानकारी हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।


