देहरादून के ऋषभ कोहली बॉलीवुड फिल्म ‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ में निभाएंगे मुख्य भूमिका

ख़बर शेयर करें

बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके देहरादून के प्रतिभाशाली अभिनेता ऋषभ कोहली जल्द ही आगामी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन युवा निर्देशक जोड़ी निधि पटेल और मयूखा पटेल कर रही हैं। ऋषभ के साथ पंचायत फेम सुनीता राजवार, प्रसिद्ध थिएटर और बॉलीवुड अभिनेता एम.के. रैना, तथा चर्चित अभिनेत्री इशानी शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ रहस्यमयी घटनाओं पर आधारित फिल्म है, जो उन प्राचीन शक्तियों की खोज करती है जिनसे आज भी लोग अनजान हैं। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए, इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से यहीं की लोकेशनों पर होगी। कहानी एक लेखक देवव्रत की यात्रा को दर्शाती है, जो अपनी नई किताब के लिए शोध करने उत्तराखंड के देहरादून शहर आता है। वहां उसकी मुलाकात दूर्वा नाम की लड़की से होती है, जो पड़ोस में स्थित कालिंदी के घर में रहती है। जब देवव्रत दूर्वा को एक रहस्यमयी शक्ति से बचाने की कोशिश करता है, तो उसे कालिंदी से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई का पता चलता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...

फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और मार्च तक 20 दिनों के शेड्यूल में पूरी की जाएगी।

‘कर्तम-भुगतम’ और ‘रब्त’ से मिली पहचान

ऋषभ कोहली ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘कर्तम-भुगतम’ में शानदार अभिनय किया था, जिसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेता विजय राज, श्रेयस तलपड़े और मधु नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन सोहम शाह ने किया था, जो ‘काल’ और ‘लक’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी, शराब बिक्री पर सख्त नियम लागू, ओवर रेटिंग करने पर होगा लाइसेंस निरस्त...

इसके अलावा, ऋषभ और उनकी टीम ने देहरादून में शॉर्ट फिल्म ‘रब्त’ बनाई, जिसमें उन्होंने बतौर अभिनेता और निर्माता काम किया। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई और इसे आधा दर्जन से अधिक पुरस्कार मिले, साथ ही दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया।

ऋषभ कोहली ने अपने करियर की शुरुआत ‘इमरजेंसी 1066’ नामक अंग्रेजी टीवी शो से की थी, जो अपोलो हॉस्पिटल और टाइम्स नाउ चैनल के सहयोग से बना था। यह शो छह महीने तक प्रसारित हुआ था। उन्होंने मुंबई में कई प्रमुख ब्रांड्स के लिए टीवी विज्ञापन भी किए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...

देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल से पढ़ाई करने के बाद ऋषभ ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीबीए किया और फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की। इसके साथ ही उन्होंने पृथ्वी थिएटर और यात्री थिएटर में अभिनय का गहन प्रशिक्षण लिया और कई नाटकों में हिस्सा लिया।

अब ऋषभ अपनी नई फिल्म ‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं।