खुलासा…. कोरोना टेस्टिंग मामले में हो गई कार्रवाई की तैयारी, अधिकारियों ने किए तेवर तल्ख

ख़बर शेयर करें

कुंभ में 29 करोड रुपए की 5 मोबाइल टेस्टिंग वेन को लेकर मचे बवाल को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपने तेवर तल्ख करते दिखाई दे रहे हैं।। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अब विभाग की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है।। जी हां स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा ने साफ किया है कि राज्य में ऐसी कोई भी पांच मोबाइल वेन स्थापित नही की गई जिसका भुगतान 29 करोड़ विभाग के द्वारा किया गया हो।।। ऐसे में विभाग के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों को नोटिस भेजते हुए कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा कहीं पर भी 5 मोबाइल वैन के माध्यम से कोरोना की जांच नही कराई गई है जिसका कोरोडो में भुगतान किया गया हो।