दवाओं की कालाबाजारी करने वालो पर सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने आज सचिवालय में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि 1 मई से प्रदेश के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा यह टीका लगभग प्रदेश के 50 लाख लोगों को लगाया जाएगा जिस का खर्चा राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि टीकाकरण में लगभग 400 करोड़ का खर्चा संभावित है वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रदेश भर में जहां पर भी डॉक्टरों की कमी है वहां डॉक्टरों की कमी को दूर किया गया है प्रदेश में 345 नए डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है साथ ही उन्होंने दवाई को लेकर कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं ।