उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस स्पेशल: सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, विकसित-आत्मनिर्भर भारत पर जोर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और तपस्या से भारत को गणतंत्र का गौरव प्राप्त हुआ है, हम सभी को संविधान पर अडिग विश्वास रखते हुए न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सूचना विभाग में डीजी बंशीधर तिवारी ने सूचना भवन में फहराया ध्वज..कर्तव्यों पालन का आह्वान


वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का भी उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा केदार धाममें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि “यह दशक उत्तराखंड का होगा” लिहाजा यह कथन उत्तराखंड के विकास और उसके मजबूतीकरण के लिए एक स्पष्ट रोडमैप सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना जिन आंदोलनकारियों और बलिदानियों के संघर्ष से हुई है, उनके सपनों को साकार करना हम सभी का दायित्व है, ताकि उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बन सके।