राज्य में खपत के अनुरूप ही क्रय किया जाएगा रेमेडिसिविर इंजेक्शन : पंकज पांडे

ख़बर शेयर करें

राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेमेडिसिविर इंजेक्शन की डिमांड लगातार बढ़ती रही जिसको देखते हुए पहले भारत सरकार ने 41000 इंजेक्शन राज्य का कोटा निर्धारित किया।। उसके बाद यह आंकड़ा बढ़ाकर 74000 कर दिया गया और अब इस आंकड़े को बढ़ाकर लगभग 125000 तक कर दिया गया है ।। हालांकि राज्य में रेमेडिसिविर इंजेक्शन की इतनी खपत नहीं होने के चलते अब अधिकारियों को इस पर विचार करने की जरूरत भी महसूस हुई है ।। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि राज्य में 74000 रेमेडिसिविर में से 54000 का प्राप्त भी हो चुके है। जबकि 20000 इंजेक्शन के क्रय आदेश कंपनियों को भेजे जा चुके है उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में रेमेडिसिविर इंजेक्शन है ऐसे में यदि आगे जरूरत पड़ती है तभी कंपनियों से इंजेक्शन क्रय किये जाएंगे।।