रेमेडिसिविर इंजेक्शन को लेकर ड्रग विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोर संचालकों को दी हिदायत

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून में रेमेडिसिविर इंजेक्शन के अधिकृत विक्रेताओं के मेडिकल स्टोर्स पर आज ड्रग विभाग की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया व रेमेडिसिविर इंजेक्शन की बिक्री से संबंधित तमाम दस्तावेज जांचे गए ।। इसके साथ ही सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार द्वारा उन लोगों से भी बात की जिनको इंजेक्शन बेचे गए । उन्होंने तमाम लोगो से दूरभाष पर बात की गई व जानकारी अर्जित की गई ।। लोगों से बात करने के बाद सभी ने इसको लेकर संतुष्टि व्यक्त की गई।। उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई इंजेक्शन की कोई कालाबाजारी की शिकायत या ऊंचे दामों की शिकायत नहीं की गई।। इसके साथ ही ड्रग निरीक्षक ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर्स को दिशा निर्देश दिए गए कि कोरोना से संबंधित किसी भी दवाई की कालाबजारी की अगर शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।