मसाज मैन और करामाती दोस्त का गठजोड़ लंबे अरसे से चर्चाओं में रहा है। पटल से हटने के बाद भी मसाज मैन का पुराने कार्यक्षेत्र से मोह भांग नहीं हुआ है जिससे वह एक बार फिर गुप्त. के लिए पंडित जी की पिच बेटिंग करने के लिए तैयार कर चुका है। अब एक बार फिर मसाज मैन गुप्त के जरिए विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के चक्कर में है। मसाज मैन के कारनामों के चलते ही उसे उक्त पटल से हटाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी मसाज मैंन अपनी फितरत में कोई बदलाव नहीं ला सका, और अब एक बार फिर विभाग को चूना लगाने के लिए पूरा ताना-बाना बुन चुका है हालांकि विभाग में मौजूद कुछ अधिकारी इस षड्यंत्र को भी भांप चुके हैं जिसके चलते उन्होंने इससे दूरी बना ली है हालांकि विभाग में एक्शन नही हुआ तो मसाज मैन के द्वारा रचा गया पूरा खेल जल्द ही अपने मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है ।।