सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल से एम्स दिल्ली के लिए किया गया रेफर, सीएम ने रेफर होने के दौरान स्टाफ़ की की होंसला अफजाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून,

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली Aiims में होंगे भर्ती ,

हल्के निमोनिया के कारण किया गया दिल्ली शिफ्ट,

कल दोपहर में हल्के संक्रमण के चलते देहरादून के दून हॉस्पिटल में किया गया था,

यह भी पढ़ें -  कार्बेट में जंगल सफारी के साथ हुआ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन...

भर्ती जहाँ से एहतियातन दिल्ली aiims में कराया गया भर्ती,

दूर के चिकित्सक कर रहे थे कल तक सीएम को बेहतर उपचार देने का दावा

आज हल्के निमोनिया की शिकायत बता कर चिकित्सकों ने सीएम को किया दिल्ली एम्स के लिए रेफर

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है कोरोनावायरस से संक्रमित


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल में उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अस्पताल में तैनात समस्त स्टाफ अपनी जान पर खेलकर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं

यह भी पढ़ें -  संविदा कर्मचारी पर भरोसा करना पड़ा भारी...पौड़ी में उपनल कर्मचारी ने सरकारी खजाने से पत्नी के खाते में डाले लाखों रुपए....