देहरादून, भाजपा में टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच अब एक बार फिर हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट हो चुकी है।। हरक सिंह रावत एक बार फिर कोटद्वार से ही चुनावी ताल ठोकने जा रहे हैं ।। जानकारों की माने तो हरक सिंह रावत अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को पूरा करने के लिए एक बार फिर कोटद्वार से चुनाव लड़ सकते हैं हालांकि पूर्व में हरक सिंह रावत केदारनाथ डोईवाला , लैंसडाउन समेत कई अन्य सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं लेकिन अब बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार से ही चुनाव लड़ेंगे।। इसके साथ ही हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को भी लैंसडाउन विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जा सकता है ।।