, राज्य में कल से खुलने जा रहे स्कूलों को लेकर सरकार की तैयारियों पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बिना किसी तैयारी के स्कूल खोलने जा रहे हैं जिससे बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है ।। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार एक तरफ तीसरी लहर को लेकर लोगों को सचेत करने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ स्कूल खोलकर बच्चों को उस में झोंकने का भी काम कर रही है उन्होंने कहा कि स्कूल खोलना जरूरी है लेकिन इसके लिए पहले सरकार को अपने तंत्र मजबूत करने चाहिए जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई असर ना पड़े।।