मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य विभाग में चंद अधिकारी भारत सरकार की योजनाओं का पैसा भी अपने शौक पूरे करने में खर्च कर रहे हैं जिसको लेकर सवाल उठने भी लाजमी है कि आखिरकार केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम कार्यक्रम चलाए हैं उस पर यह पैसा खर्च होना होता है लेकिन अधिकारी अपने शौक पूरे करने के लिए इस फिजूलखर्ची को करने से भी नहीं चूक रहे हैं।। आलम यह है कि एनएचएम के अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को तो भूल गए लेकिन उन्हें अधिकारियों के लिए लाखो रुपये के iPhone11 और apple ipad खरीदना याद रहा। अब अधिकारियों के इस कार्यशैली पर भी सवाल उठने लाजमी है कि आखिरकार यह फोन किस मकसद से व किन अधिकारियों के लिए खरीदे गए हैं।। हालांकि सूत्रों के अनुसार apple Ipad शासन में एक अधिकारी को दिया गया था जबकि iPhone 11 एनएचएम के ही एक अधिकारी इस्तेमाल कर रहे है। जीरो टॉलरेंस का दम भरने वाली सरकार में अधिकारियों के द्वारा इस तरहां सरकारी पैसा लुटाया जाएगा इसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी।। वही लाखो रुपये वेतन लेने वाले अधिकारियों को भी इस तरहां की सरकारी खर्ची से बचने की जरूरत है जिससे उनकी कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े ना हों।।
