राजधानी देहरादून में भूमाफियाओं के बुलन्द हौसलों को पस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। दरअसल शहर में फ्लैट बेचने के नाम पर ग्राहकों के करोड़ों रुपए हड़पकर विदेश फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल पर देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी की प्रॉपर्टी अटैच कर सैकड़ों ग्राहक का डूबा हुआ पैसा वापस लौटाया जा सके। फ्लैट और अपार्टमेंट के नाम पर ग्राहकों और इन्वेस्टर्स को चूना लगाने वाले बिल्डर दीपक मित्तल की मुश्किलें बढ़ सकती है. रियल एस्टेट के कई प्रोजेक्ट पर घोटाला कर दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल के परिजनों व सहयोगियों पर भी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर सकती है।
