पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट के मंत्रियों को हुआ विभागों का बंटवारा

ख़बर शेयर करें

सरकार ने मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा आखिरकार कर दिया है मुख्यमंत्री ने अपने पास 15 विभाग रखे हैं जबकि सतपाल महाराज को 8 विभाग दिए गए है वही हरक सिंह रावत को 7 विभाग , बंशीधर भगत को 5 विभाग यशपाल आर्य को 6 विभाग बिशन सिंह चुफाल को 4 विभाग सुबोध उनियाल को 7 विभाग, अरविंद पांडे को 6 विभाग गणेश जोशी को चार विभाग धन सिंह रावत को पांच विभाग रेखा आर्य को चार विभाग यतिस्वरानंद को चार विभाग दिए गए हैं

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...