हाइवे पर दुर्घटना में प्रोफेसर की मौत

ख़बर शेयर करें
https://youtube.com/shorts/U3wzrcsc85M?feature=share

– ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे पर तोता घाटी व सौड़ पानी के बीच अचानक एक बड़ा बोल्डर चलती कार पर गिर गया। घटना में पिछली सीट पर बैठे नरेंद्र नगर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर मनोज सुंद्रियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चला रहे चालक और बगल की सीट पर बैठे युवक को मामूली खरोच आई है। कार के पीछे आ रहे सेना के जवानों ने बमुश्किल कार से प्रोफेसर को घायल अवस्था में बाहर निकालकर जान बचाने में मदद की। घायल को ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ मोत हो गई बता दें कि कार देहरादून से श्रीनगर जा रही थी। बता दें कि भारी बारिश की वजह से पहाड़ों से मलबा बार-बार सड़कों पर गिर रहा है। ऐसे में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है।