प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी यहां से जल्द ही उत्तरकाशी जिले के हर्षिल के लिए रवाना होंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर्षिल में प्रधानमंत्री सैनिकों से मुलाकात करेंगे और स्थानीय विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। इस दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यात्रा से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा होने की संभावना है। पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में विकास और सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
