कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और केदारनाथ का प्रतीकात्मक चिह्न भेंट किया. बताया जा रहा है कि धन सिंह रावत ने यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने की बधाई देने के लिए की है. पीएम मोदी के साथ धन सिंह रावत ने प्रदेश में चल रही शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता की तमाम योजनाओं के बारे में बातचीत की. वहीं विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि धन सिंह रावत का प्रधानमंत्री से मिलना यह उत्तराखंड बीजेपी में सब कुछ ठीक ना होने के संकेत दे रहा है धन सिंह रावत पिछले कई बार से वेटिंग लिस्ट में शामिल रहे है लेकिन हर बार बाजी उनके हाथ से निकल जाती है वही भाजपा से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है धन सिंह रावत का प्रधानमंत्री से मिलने का उद्देश्य राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाना है