उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में दवा सप्लाई करने वाली फर्मों के संचालक सरकारी सिस्टम से परेशान होकर अपनी बीमारी का हवाला देते हुए जल्द से जल्द भुगतान की मांग कर रहे है।। आज कैपिटल बायोटेक के संचालक दीपक सेठ द्वारा शपथपत्र दाखिल करते हुए मांग की है कि जल्द ही विभाग द्वारा उनका बकाया भुगतान किया जाय, यदि इस दौरान उनके सामने किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या जान माल का नुकसान होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी एनएचएम की एमडी, व एएमडी के साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक की होगी।दरअसल पिछले 6 माह से कंपनियों के द्वारा भुगतान को लेकर अधिकरियों के चक्कर काटे जा रहे जिससे खफा कम्पनी संचालक अब कानूनी लड़ाई भी लड़ने जा रहे है।। मामले पर अधिकारी स्पष्ट जवाब देने के बजाए एक दूसरे पर ही मामला टरका रहे है।।