देहरादून, राजधानी देहरादून में आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया जिसमें कई युवाओं ने बड चढ़कर हिस्सा भी लिया हालांकि अधिकारियों की अधूरी तैयारी लोगों को परेशान भी कर रही है 11:15 बजे तक लोगों के वैक्सीनेशन का काम शुरू तक नहीं किया गया जिससे कई लोग खफा होकर बिना वेक्सिनेशन के ही चले गए हालांकि जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद लापरवाह अधिकारियों ने वेक्सीनेशन तो शुरू किया लेकिन डीएम के जाते ही फिर अव्यवस्था शुरू हो गई। जिसके चलते अधिकारियों के साथ लोगो की नोक झोंक भी हुई। वही सीएम के कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। आलम ये है कि लोगों से सामाजिक दूरी की अपील करने वाले ही इसका उल्लंघन करते दिखाई दिए।।
