गढ़वाल रेंज के अंतर्गत सभी 7 जनपदों के टॉप टेन बदमाशों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है जिन पर अब पुलिस नजर रखेगी। दरअसल गढ़वाल रेंज के जनपदों में क्राइम को देखते हुए आई जी गढ़वाल ने सूची तैयार करवाई है जिससे टॉप टेन बदमाशों के संपर्क में आए तमाम लोगों पर व उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके । उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी सूची मैं कई जगह पर त्रुटि थी जिस को सही करते हुए अब नई लिस्ट बनाई है जिसके तहत अब पुलिस उन पर नजर रख सकेगी उन्होंने कहा कि इन बदमाशों से जेल में मिलने आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है