पुलिस विभाग में लगातार हो रहे बंपर प्रमोशन के बाद अब पुलिस विभाग में सिपाहियों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है।। राज्य में दरोगा से इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल से दरोगाओ के प्रमोशन के बाद अब सिपाही से हेड कांस्टेबल के प्रमोशन जल्द ही करने की तैयारी हो रही है । आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति ने बताया कि प्रमोशन प्रक्रिया गतिमान है अभी 250 से ज्यादा कॉन्स्टेबल से हेड कांस्टेबल में प्रमोशन किए जा रहे हैं वही 1500 से ज्यादा पदों पर जल्द ही सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी इसके साथ ही लगभग 50 से ज्यादा दरोगाओ को सीधी भर्ती के माध्यम से महकमे में शामिल किया जाएगा।