नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने की गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें

वादनी द्वारा थाना पटेलनगर आकर एककिता तहरीर बाबत खुद की नाबालिक दो पुत्री के साथ अभियुक्त भारतभूषण शर्मा निवासी लक्ष्मी एनक्लेव बालाजी अपार्टमेंट, देहराखास के द्वारा शारीरिक शोषण करने के संबंध में दी गयी। जिस पर थाना पटेल नगर पर आईपीसी की धारा 376 आईपीएस व 5/6 लैंगिक अपराधों का अधिनियम पोक्सो एक्ट 2012 के अभियोग पंजीकृत गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा अलग अलग टीमें गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भारतभूषण शर्मा पुत्र सोमनाथ शर्मा निवासी सरस्वती विहार अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..