देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, हालांकि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है, वहीं नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा। यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहीं है। मदन कौशिक का कहना है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का साथ ही कहना है कि भाजपा हाईकमान से उनकी बातचीत हुई है जैसी ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों का समय मिलेगा भाजपा विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक के लिए सूचना भेज दी जाएगी। जबकि भाजपा के अधिकांश विधायक देहरादून में ही मौजूद हैं, कुमाऊं में होली के चलते कुछ विधायक क्षेत्रों में जो की देहरादून पहुंचने वाले हैं। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज शाम भाजपा संगठन की भी बैठक होनी है।