हुजूर थोड़ा ध्यान इस ओर भी दीजिए… लोकार्पण के इंतजार में करोड़ो की सिटी स्कैन मशीनो पर जम रही है धूल, कब निकलेगा शुभ मुहूर्त

ख़बर शेयर करें

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून में एक एक सीटी स्कैन मशीन मंगवा कर लोगों को राहत देने का काम तो जरूर किया, लेकिन अभी तक उन मशीनों के लिए कोई शुभ मुहूर्त तक नहीं मिला जिससे इतनी बड़ी मशीनों का लाभ लोगों को मिल पाता।। दरअसल करोड़ों की लागत से खरीदी गई तीनों सीटी स्कैन मशीन अभी तक संचालित नहीं हो सकी है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है यदि यह मशीनें समय रहते शुरू हो पाती तो शायद कोरोना के गंभीर मरीजो को रिपोर्ट समय से मिल पाती।। वर्तमान में देहरादून में सिर्फ दून अस्पताल में ही सिटी स्कैन मशीन से कोरोना की जांच का सबसे अधिक लोड है।। यदि अधिकारियों की गंभीरता और सरकार का समय इन मशीनों को मिल पाता तो शायद लोग भी इससे लाभान्वित हो पाते