स्वास्थ्य विभाग में जल्द खुलने जा रहा प्रमोशन का पिटारा, महानिदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें

देहरादून, लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं डॉक्टरों को जल्दी प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 14 ज्वाइंट डायरेक्टर से एडिशनल डायरेक्टर पदोन्नति पाने वलए अधिकारियों सूची शासन को भेज दिया जिससे जल्द ही 14 ज्वाइंट डायरेक्टर एडीशनल डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत हो सकेंगे स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं चिकित्सकों को जल्दी प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा।। इसके साथ ही उन्होंने सभी सीएमओ को डॉक्टरों की एसीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिससे जल्द से जल्द तमाम चिकित्सकों के प्रमोशन की जा सके उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद भी सीएमओ उसके द्वारा एसीआर उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी