फार्मासिस्ट नर्सेज आमने सामने

ख़बर शेयर करें

नर्सेज और फार्मासिस्ट के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता जा रहा है नर्सेज संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 को सामुहिक अवकाश व 30 सितम्बर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नर्सेज एसोसिएशन के मांग पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नर्सेज एसोसिएशन पर सरकार को ब्लैकमेल करते हुए अपने संवर्ग के लिए संयुक्त निदेशक व अपर निदेशक के हांसिल करने का आरोप लगाया। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी नर्सेज के आंदोलन के चलते आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...