फार्मासिस्ट तबादला तैयारी….स्वास्थ्य विभाग में आम और खास के लिए नियमो की हो रही अनदेखी

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आम और खास के लिए नियम अलग-अलग हैं इस बात की पुष्टि एक बार फिर फार्मासिस्ट संवर्ग के तबादलों से हो रही है जी हां जहां ऊंची पहुंच रखने वाले चंद फार्मेसिस्ट तबादले का लाभ लेने में सफल साबित हो रहे हैं तो जरूरतमंद फार्मेसिस्ट लगातार सिस्टम की बेरुखी का शिकार भी होना पड़ रहा हैं । अब एक बार फिर नियम 27A का हवाला देते हुए कुछ फार्मेसिस्ट के तबादले करने की तैयारी हो रही है तो वही लगभग 50 से ज्यादा आवेदन आज भी जस के तस पड़े हैं हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि जो मामले 27A से जुड़े हुए उनके संज्ञान में लाए जा रहे हैं उन पर कार्यवाही करते हुए तबादलों का लाभ भी दिया जा रहा है आगे भी जो मामले उनके संज्ञान में 27 A से जुड़े आएंगे उनका भी संज्ञान लिया जाएगा।।