देहरादून के प्रसिद्ध झंडा मेला में उमड़ा जन सैलाब

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में हर वर्ष आयोजित होने वाले प्रसिद्ध झंडा मेला का आयोजन इस बार भी किया जा रहा है लेकिन इस बार यहां कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है। खासकर झंडा आरोहण के दौरान यहाँ लाखों श्रद्धालु मौजूद रहते थे लेकिन इस बार ये संख्या महज कुछ सौ तक ही समिति रह गई। सरकार द्वारा इस बार झंडे साहिब मेला के लिए महज दो दिन का वक्त दिया है जबकि हर वर्ष ये मेला एक महीने तक चलता था। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी किया गया है। जिस तरह से राज्य में कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है उसको देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है, मान्यता है कि आज ही के दिन सिखों के सातवें गुरू गुरु राम राय का जन्मदिन पड़ता है जिसके उपलक्ष्य में मेला मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित