युवक की हत्या मामले में पटेल नगर बाजार चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें

 पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के गांधीग्राम में 24 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी ने मामले में पटेलनगर चौकी इंचार्ज नवीन जोशी को हाजिर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना गांधीग्राम में दो पड़ोसियों के बीच हुई है. आरोप के मुताबिक 26 वर्षीय संदीप नाम के युवक ने अपने पड़ोसी 24 वर्षीय अल्लाह रक्खा नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. जिसके बाद पीड़ित परिजनों और पड़ोसियों ने उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.