कोरोना महामारी के दौर में व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो रखा है और व्यपारी भुखमरी की कगार तक पहुंच गए हैं वहीं अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति की चिंता भी सताने लगी है।। कैबिनेट मंत्री महाराज अब भाजपा कार्यकर्ताओं को सिंचाई विभाग में छोटे-छोटे ठेके देने जा रहे हैं जिससे उनकी इकनॉमि में सुधार हो सके।। उधमसिंह नगर पहुंचे प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की कार्यकर्ताओं को लेकर यह चिंता साफ बता रही है कि भाजपा अब चुनावी मोढ़ में आ गई है महाराज ने कहा कि कार्यकर्ता लगातार उनके पास आ रहे थे जो सिंचाई विभाग में बड़े कामों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर कार्यों का आवंटन की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए कैबिनेट ने बड़े निर्माण कार्यो को छोटे स्तर पर दिए जाने का निर्णय भी लिया है। जिससे कार्यकर्ताओ को काम मिल सकेगा