सोशल मीडिया पर छाया हुआ है पहाड़ियों का फैशन और स्वैग, पहाड़ी टोपी और नथ की फ़ोटो अपलोड करने का बढ़ा क्रेज

ख़बर शेयर करें

देहरादून । सोशल मीडिया पर इन दिनों आम जनता के साथ ही राजनीतिक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्‍ताओं से लेकर शिक्षक वर्ग और सामाजसेवियों में भी पहाड़ी टोपी और नथ के साथ फोटो फेसबुक और वाट्सएप पर अपलोड करने का क्रेज बढ़ गया है। यहां पुरुष पहाड़ी टोपी पहन कर फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं तो वहीं महिलाएं पहाड़ी रीति रिवाज के तहत नथ पहनकर पुरानी संस्कृति से जागरूक करने का चैलेंज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह क्रेज छाया हुआ है।हाल ही में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी ट्वीटर पर पहाड़ी टोपी चैलेंज स्वीकार करते हुए फोटो शेयर की है। जिसे युवाओं द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...