अधिकारियों की काबलियत…. नई सड़को को तोड़ कर फिर से सड़क बनवा रहे अधिकारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून–कारगी विद्या विहार फेज दो में पेयजल निगम की ओर से छह महीने पहले बनाई गई तारकोल की चकाचक सड़क को एमडीडीए एक अफसर के कहने पर सड़क तोड़कर फिर से बना रहा है। इस बाबत पार्षद आलोक कुमार की ओर से एमडीडीए उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान से शिकायत की गई है। शिकायत के बाद मंगलवार दोपहर एमडीडीए सचिव हरवीर सिंह ने मौके पहुंचकर निरीक्षण किया।
कारगी विद्या विहार में पिछले साल पानी की लाइन बिछाई गई थी। पानी की लाइन बिछाने के चलते सड़क काफी टूट गई थी। जिसके बाद पेयजल निगम की ओर से लाखों का बजट खर्च कर सड़क को बनाकर चकाचक कर दिया गया था। अब इस क्षेत्र में रह रहे एक अफसर के कहने पर एमडीडीए की ओर से इस चकाचक सड़क को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है। तारकोल की सड़क को अब सीसी बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त अफसर भी एमडीडीए में है। चकाचक सड़क को तोड़कर फिर से बनाने पर स्थानीय जनता में भी आक्रोश है। इस मामले में स्थानीय पार्षद आलोक कुमार ने बताया कि छह महीने पहले ही विद्या विहार फेज दो में सड़क बनाई गई थी। इस सड़क में करीब 200 मीटर सड़क को अफसर के कहने पर एमडीडीए तोड़कर बना रहा है। जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है। सरकारी पैसों का एक तरह से दुरुपयोग है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एमडीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर एमडीडीए सचिव ने मौके पर किया है निरीक्षण किया है