महानिदेशालय में जेडी स्टोर बनने के लिए अधिकारियों की परिक्रमा शुरू

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक स्टोर का पद पाने के लिए विवादित अधिकारियों ने परिक्रमा करना भी शुरू कर दिया है यह पद मलाईदार पद बनता चला जा रहा है।। जिसको पाने को लेकर कई विवादित अधिकारी आला अधिकारियों की परिक्रमा भी करने लगे हैं जिससे उन्हें संयुक्त निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनाती मिल सके ।। आलम यह है कि पहले ही विवादों में रहे अधिकारी अब स्वास्थ्य महानिदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर स्टोर का पद पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।। पहले ही स्टोर की बागडोर संभाल चुके अधिकारी एक बार फिर इस पद को पाने की पूरी जुगत भिड़ा रहे है। हालांकि आलाधिकारियों को भी विवादित अधिकारी से सम्भलने की जरूरत है जिससे विभाग को फजीहत से बचाया जा सके। पहले ही कुम्भ में हुए फर्जीवाड़े से विभाग को चौतरफा फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।