तबादला आदेश को ठेंगा दिखा रहे ऊंची पहुँच के अधिकारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अधिकारी लगातार बेलगाम होते दिखाई दे रहे हैं जहां शासन के द्वारा अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश जारी होते हैं लेकिन सम्बंधित अधिकारी शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाने से भी पीछे नहीं हटते। आलम यह है कि अधिकारी सेटिंग गेटिंग कर अपने तबादले निरस्त करवा लेते हैं या फिर मनचाही पोस्टिंग करने के लिए नेताओ की परिक्रमा भी करते हैं 10 फरवरी को सहायक नगर आयुक्त और कर अधीक्षक का तबादला आदेश शहरी विकास अनुभाग के द्वारा किया गया था लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभी तक ज्वाइन नहीं किया गया है जिससे साफ हो जाता है कि अधिकारी किस कदर बेलगाम है और शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। आपको बता दें कि 10 फरवरी को सहायक नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से संजय कुमार का तबादला सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार किया गया था व लता आर्या का तबादला कर अधीक्षक नगर पालिका नैनीताल से कर अधीक्षक नगर निगम कोटद्वार किया गया था। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी के द्वारा कोटद्वार नगर निगम में ज्वाइन नहीं किया गया है जिससे नगर निगम का कार्य भी प्रभावित हो रहा है