ना सुविधाएं ना कर्मचारी पोर्टल का लोकार्पण करके अधिकारियों ने पूरी कर ली जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज फूड एवं ड्रग विभाग के पोर्टल का लोकार्पण किया ।। राज्य में दवाओं और फूड लाइसेंस बनाने के लिए अब कारोबारियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।। इसके साथ ही पोर्टल बनने से व्यवस्थाओं को और भी ज्यादा बेहतर किया जा सकेगा।। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है।। जिससे राज्य के लोगों को लाभ भी मिल रहा है उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के शुरू होने से उन तमाम छोटे-बड़े कारोबारियों को लाभ मिलेगा।। इसके साथ ही बाजारों मे हो रही अनियमितताओं की भी शिकायतें इस पोर्टल के माध्यम से सीधा विभाग को की जा सकेंगी ।। जिस पर अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।। दरअसल फूड एवं ड्रग विभाग को सक्षम बनाने के लिए अधिकारियों ने पोर्टल का लोकार्पण तो करा दिया लेकिन मूलभूत सुविधाओं से आज भी विभाग वंचित ही है आपको बता दें कि विभाग का ढांचा पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है लेकिन अभी तक पद नहीं भरे गए हैं ।।जिससे साफ पता चलता है कि अधिकारी विभाग को लेकर कितने संजीदा है इसके साथ ही फूड व ड्रग विभाग के पास लैब तक नहीं है जो 1 सप्ताह के भीतर सैंपल की रिपोर्ट तक उपलब्ध करा सके सैंपल की रिपोर्ट के लिए ही महीनों इंतजार करना पड़ता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ होता है अब अधिकारी इस पोर्टल के जारी होने से अपनी पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं की ओर अभी भी उनका ध्यान नहीं है स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही व्यवस्थाओं को बेहतर बना लिया जाएगा जिससे तमाम व्यवस्थाएं पटरी पर आती दिखाई देंगी