लंबे समय से राज्य में नर्सिंग स्टाफ की कमी बनी हुई थी जिसके बाद सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाते हुए चिकित्सा चयन बोर्ड को भी समय से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। अब परिणाम घोषित होने के बाद राज्य के अस्पताल भी नर्सिंग स्टाफ से गुलजार होते हुए दिखाई देंगे।।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत नर्सिंग अधिकारी में (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक एवं डिग्रीधारक के रिक्त 1564 पदों का अंतिम परीक्षा परिणाम
उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या उ०चि०से०च०बो० / परी० (न0अधि०) / 10/2021-22/08,
यथासंशोधित विज्ञप्ति संख्या 119/2023 दिनांक 11 जनवरी 2023 तथा विज्ञप्ति संख्या 121 / 2023 दिनांक 01 फरवरी 2023 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के समूह ग के अन्तर्गत “नर्सिंग अधिकारी (महिला / पुरूष) पदों के कुल रिक्त पद 1564 पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
02- उक्त के क्रम में पत्रांक उ०चि०से०च०बो० / परी0/27/2022-23/450, दिनांक 15 मई, 2023 के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराये गए डाटा के अनुसार वर्षवार योग्यताक्रम में, जैसा कि अभ्यर्थी द्वारा डिग्री / डिप्लोमा में प्राप्त अंकों से प्रकट हो, के आधार पर श्रेणी-उपश्रेणीवार रिक्तियों की संख्या से लगभग डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 31 मई, 2023 (बुधवार) से दिनांक 28 जून, 2023 (बुधवार) तक प्रातः 10:00 बजे से कार्यालय उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, भवन संख्या 23 लेन नं0 03, शास्त्री नगर, हरिद्वार रोड, देहरादून में आमंत्रित किया गया तथा पत्र संख्या उ०चि०से०च०बो० / परी0 / 11/2023-24/552 दिनांक 17 जून 2023 द्वारा ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आवेदन करते समय त्रुटिवश आवेदन पत्र में डिग्री / डिप्लोमा उत्तीर्ण वर्ष गलत अंकित किया गया एवं वे अभिलेख सत्यापन हेतु दावा करते है, और वे बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्धारित वर्षवार के अनुसार सम्बन्धित वर्ष सम्बन्धित श्रेणी / उपश्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 30 जून 2023 को अभिलेख सत्यापन हेतु बोर्ड कार्यालय में अभिलेख सत्यापन में सम्मिलित किया गया।
03- उपरोक्त के क्रम में बोर्ड द्वारा पत्र संख्या उ०चि०से०च०बो० / परी0/27/2022-23/787, दिनांक 04 सितम्बर, 2023 यथा संशोधित पत्र संख्या उ0चि०से०च०बो० / परी0/27/2022-23/794, दिनांक 06 सितम्बर 2023 द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला / पुरुष) के रिक्त 1564 पदों हेतु अभिलेख सत्यापन के उपरान्त अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई जिसमें पदवार अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची उनके अनर्हता के कारण के साथ जारी की गई थी जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप के साथ स्वप्रमाणित साक्ष्य सलग्न कर दिनांक 05 सितम्बर 2023 से 08 सितम्बर 2023 सांय 05.00 बजे तक प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया है। साथ ही पत्र संख्या उ०चि० से०च० बो० / परी0/27/2022-23/797, दिनांक 09 सितम्बर 2023 द्वारा एक अन्य अभ्यर्थी को अनर्हता सूची में सम्मिलित किया गया जिसे प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 11 सितम्बर 2023 तक प्रस्तुत करने हेतु समय प्रदान किया गया। उक्त तिथि में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रत्यावेदन पर बोर्ड द्वारा विचार किया गया तथा कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा उनकी अनर्हता के सम्बन्ध में कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत नहीं किये गये इस प्रकार कुल 149 अभ्यर्थी अंतिम रूप से अनर्ह घोषित किये गये जिसका विवरण पत्र संख्या उ०चि० से०च० बो० / परी0/27/2022-23/802, दिनांक 12 सितम्बर 2023 द्वारा प्रसारित किया गया है।
04- नर्सिंग अधिकारी ( महिला/पुरुष) पद हेतु प्रकाशित विज्ञापन एवं सेवा नियमावली के मानकों के आधार पर वर्षवार योग्यताक्रम में, जैसा कि अभ्यर्थी द्वारा डिग्री / डिप्लोमा में प्राप्त अंकों से प्रकट हो, के आधार पर आरक्षण का लाभ देते हुए श्रेष्ठता सूची (मैरिट लिस्ट) तैयार की गई है। श्रेष्ठता सूची में उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षणों को लागू करते हुए अन्तिम परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। पदवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं श्रेणी-उपश्रेणीवार कट ऑफ अंको का विवरण निम्नानुसार संलग्न किया जा रहा है। –
- परिशिष्ट क- नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक ( पदकोड – 101 ) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
- परिशिष्ट ख- नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक (पदकोड- 102) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
- परिशिष्ट ग – नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक (पदकोड- 103) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
- परिशिष्ट घ- नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्रीधारक (पदकोड- 104) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
- परिशिष्ट च- पदवार