उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आज की सबसे बड़ी खबर आयी है…दरअसल ये खबर नर्सिंग संवर्ग को लेकर नियमावली से जुड़ी है.. प्रदेश में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड यानी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के पदों के सृजन को लेकर नियमावली को मंजूरी मिल गई है… आपको बता दें कि राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन को बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था, जिसके लिए अब नियमावली बनकर तैयार हो गई है। इसमें शासन दें चिकित्सा इकाइयों में आईपीएचएस मानकों के अनुसार नरसिंह संवर के हेल्थ फैसिलिटी के लिए पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए 1020 नए अस्थाई पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है।
इसके तहत अब देहरादून जिले के विभिन्न अस्पतालों में कुल 88 पद सृजित किए गए हैं, पौड़ी जिले के अस्पतालों के लिए कुल 93 नए पद सृजित हुए हैं, अल्मोड़ा जिले में स्टाफ नर्स के लिए कुल 104 नए पद सृजित किए गए हैं। नैनीताल जिले में कुल 123 पदों को स्टाफ नर्स के रूप में सृजित किया गया है। पिथौरागढ़ जिले में स्टाफ नर्स के 61 अतिरिक्त पदों को बढ़ाया गया है। उधम सिंह नगर में 76 स्टाफ नर्स के पद सृजित किए गए हैं। बागेश्वर में 30 नए स्टाफ नर्स के पद सृजित हुए हैं। चंपावत जिले में 48 नए पद सृजित हुए हैं तो हरिद्वार में 54 नए पदों को सृजित किया गया है, इसी तरह चमोली में 37 ,रुद्रप्रयाग में 35 उत्तरकाशी में 46, टिहरी में 33 पदों को सूचित किया गया है। इसके अतिरिक्त आईसीयू यूनिट के लिए 156 पद, और ब्लड बैंकों में 36 नए पद सृजित किये गए हैं ।
नर्सिंग संवर्ग के पदों पर होगी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नियुक्ति
One thought on “नर्सिंग संवर्ग के पदों पर होगी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नियुक्ति”
Comments are closed.
I can Job