,उत्तराखंड कांग्रेस में लगातार टिकट को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है कांग्रेस की महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य को मनाने की कोशिशों में जुटी है सरिता आर्य को मनाने की कोशिशें जारी हैं खुद हरीश रावत ने सरिता आर्य से बात की साथ ही सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने भी सरिता आर्य से बात की कांग्रेसियो ने कहा सरिता को मना लिया है ।कांग्रेस
भवन में महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी सरिता आर्य को लेकर पहुचे लेकिन सरिता आर्य ने कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं के सामने ही कह दिया बीजेपी अगर टिकट देगी तो बीजेपी में जाऊंगी , उनके अनुसार मैं खुद महिलाओ को टिकट नही दिला पा रही मैं खुद नहीं पा रही तो बाकियों को कैसे रोकू।।